Reported By: OWESH AHMED SEIKH
,Police Constable Suicide/Image Source: IBC24
बड़वानी: Police Constable Suicide: बड़वानी शहर की न्यू डीआरपी लाइन में एक प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चुनाभट्टी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में उनका शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान लगभग 40 वर्षीय मनीष बामनिया के रूप में हुई है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक मनीष बामनिया मूल रूप से धार जिले के नर्झली, दही के पास के निवासी थे। वे वर्तमान में बड़वानी की न्यू डीआरपी लाइन में बने आरक्षक आवास गृह के सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी कुक्षी के स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कई वर्षों से कार्यरत हैं। बताया गया है कि सुबह उनके भाई कमरे पर पहुंचे, लेकिन दरवाज़ा अंदर से नहीं खुला। इसके बाद उनके साथ रहने वाले वीरसिंह ने दरवाज़ा तोड़ा। अंदर मनीष बामनिया पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटके हुए मिले। कमरे में एक कुर्सी नीचे गिरी हुई थी।
Police Constable Suicide: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।