Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News
जबलपुर। Jabalpur News : जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर जबलपुर नेशनल हाइवे में बरगी पुलिस ने लग्ज़री कार से गांजा की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्टिगा कार से सूटकेस के अंदर 150 किलो गांजा लेकर ओडिसा से अजबलपुर आ रहे थे जिसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल बरगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर में सप्लाई करने के लिए ओडिसा से गांजा लाया जा रहा है। देर रात मिली सूचना पर तत्काल बरगी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सरिता पटेल दलबल के साथ नागपुर जबलपुर नेशनल हाइवे के सुकरी मंगेला गांव पहुंची और कार को रोककर जब जांच की गई तो कार में रखे एक ब्रीफकेस के अंदर 150 किलो गांजा अलग अलग पैकटों में रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने गांजा तस्तरी में लिप्त अभिषेक झारिया, अंकित उपाध्याय, अब्दुल अलीम एवं मोहम्मद तौसीफ को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया है।