पुलिसकर्मियों को प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा साप्‍ताहिक अवकाश, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

पुलिसकर्मियों को प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा साप्‍ताहिक अवकाश, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान! police will get weekly off

पुलिसकर्मियों को प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा साप्‍ताहिक अवकाश, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

MP Police get Weekly Off

Modified Date: July 29, 2023 / 07:34 am IST
Published Date: July 29, 2023 7:33 am IST

भोपाल। police will get weekly off प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों बड़ी सौगात दी है। उन्होंने चुनावी साल में विभाग के कर्मियों को तोहफा देते हुए उनके अलग-अलग भत्तों में इजाफे का ऐलान किया। सीएम ने पुलिसकर्मियों के पेट्रोल, पोषण, वर्दी और हेल्थ चेकअप भत्ता बढ़ाने की घोषणा की हैं। साथ ही अब सीएम शिवराज ने पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने का भी बड़ा ऐलान किया है।

Read More: MP: मामा शिवराज की प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सौगात, अलग-अलग भत्तों में इजाफा, नए आवासों को भी हरी झंडी

police will get weekly off जानकारी के अनुसार, रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा। आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी को भी पेट्रोल भत्ता दिए जाएंगे। हर महीने 1 हजार रुपए पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाएगा। वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 रुपए किया जाएगा। भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा। 45 साल से ज्यादा आयु के पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप होगा। पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।

 ⁠

Read More: MP: मामा शिवराज की प्रदेश के पुलिसकर्मियों को सौगात, अलग-अलग भत्तों में इजाफा, नए आवासों को भी हरी झंडी

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।

पुलिसकर्मियों का पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह किया जायेगा।

आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रूपए किया जायेगा।

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को वेतनमान का पंचम स्तर दिया जायेगा।

भोजन भत्ता की दर 100 रूपए प्रतिदिन की जायेगी।

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जायेगा।

सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जायेगा।

पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नये आवास बनाये जायेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।