मध्य प्रदेश आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भोपाल और इंदौर को देंगे ये सौगात

Ram Nath Kovind : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 मई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 05:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 मई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को लेकर अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रपति का 28 मई को भोपाल आगमन प्रस्तावित है। वे राजधानी में एक कार्यक्रम में नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन करेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : लंबे समय से बीमार था पति, घर चलाने में हो रही थी परेशानी, फिर पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम 

इसके बाद राष्ट्रपति 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। जहां वे कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। साथ ही महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर बाद इंदौर जाएंगे और वहां से वायुयान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें :  अगर आपके पास भी आ रहे हैं RBI से Personal Email, तो हो जाइए अलर्ट, नहीं तो… 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति के प्रवास से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।