Pritam Lodhi warns on Bageshwar Sarkar
Pritam Lodhi warns on Bageshwar Sarkar बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर प्रीतम लोधी ने आज बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की है। प्रीतम लोधी ने कहा है कि एक तथाकथित कथावाचक मुझे धमकी दे रहा है। मैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहता हूं। बहुत शौक है मेरी ठठरी बाधने का, तो मुझसे एक बार मिल लेना, पजामा गिला हो जाएगा। ऐसे लोग अपने आप को ज्ञानी समझते हैं और लोगों ने इनको भगवान मान लिया है। अगर ऐसे ही लोग ऐसी बातें करते हैं तो निश्चित ही समाज के अंदर जहर फैलेगा।
Read more : नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, BJP ने किया था वॉकआउट
Pritam Lodhi warns on Bageshwar Sarkar प्रीतम लोधी का कहना है कि मैं तो अनपढ़ हूं। अगर मैंने गलती से कुछ बातें कर दी है, तो मैंने सार्वजनिक माफी भी मांगी। लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया। अगर कोई बच्चा गलती कर देता है, तो उसको माफ कर दिया जाता है। लेकिन मुझे माफ करने की बजाय पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया और मुझ पर कई मामले दर्ज करवा दिए।
Read more : ITBP के जवान ने चलती ट्रेन में युवती से की ऐसी हरकत, शिकायत के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे