Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले मददगार को बड़ी राहत, मेघालय कोर्ट ने दी जमानत, घर से मिले थे अहम सबूत
Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले मददगार को बड़ी राहत, मेघालय कोर्ट ने दी जमानत, घर से मिले थे अहम सबूत
Raja Raghuvanshi Case/ Image Credit: IBC24 File
- प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को मिली जमानत
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई
शिलांग: Raja Raghuvanshi Case मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को शुक्रवार को जमानत दे दी। जेम्स के वकील देवेश शर्मा ने यह जानकारी दी। जमानत पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। शर्मा ने कहा कि सोहरा उप-मंडल के प्रभारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने इंदौर के प्रोपर्टी डीलर जेम्स को जमानत दी।
Raja Raghuvanshi Case मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सिलोम जेम्स के आवास पर छापेमारी के दौरान राजा रघुवंशी की गायब हुई सोने की चेन समेत महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए थे। मेघालय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जेम्स और दो अन्य सह-आरोपियों, लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवा पर न्यायिक कार्यों में बाधा डालने और इंदौर के एक फ्लैट में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं, जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा ठहरे थे।
तोमर और अहिरवा को अदालत ने 13 जुलाई को जमानत दे दी थी। पत्नी सोनम के साथ ‘हनीमून’ मनाने मेघालय गए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे। दो जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। सोनम और राज कुशवाहा पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और तीन हत्यारों – आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को सुपारी देने का आरोप है। सोनम, राज कुशवाहा और गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Facebook



