Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले मददगार को बड़ी राहत, मेघालय कोर्ट ने दी जमानत, घर से मिले थे अहम सबूत

Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले मददगार को बड़ी राहत, मेघालय कोर्ट ने दी जमानत, घर से मिले थे अहम सबूत

Raja Raghuvanshi Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले मददगार को बड़ी राहत, मेघालय कोर्ट ने दी जमानत, घर से मिले थे अहम सबूत

Raja Raghuvanshi Case/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 18, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: July 18, 2025 5:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को मिली जमानत
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई

शिलांग: Raja Raghuvanshi Case मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की एक अदालत ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को शुक्रवार को जमानत दे दी। जेम्स के वकील देवेश शर्मा ने यह जानकारी दी। जमानत पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। शर्मा ने कहा कि सोहरा उप-मंडल के प्रभारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल ने इंदौर के प्रोपर्टी डीलर जेम्स को जमानत दी।

Read More: CG Crime: छत्तीसगढ़ में लाश के साथ दुष्कर्म, दरिंदे ने मरने के बाद 16 साल की नाबालिग से पूरी की हवस 

Raja Raghuvanshi Case मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सिलोम जेम्स के आवास पर छापेमारी के दौरान राजा रघुवंशी की गायब हुई सोने की चेन समेत महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए थे। मेघालय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जेम्स और दो अन्य सह-आरोपियों, लोकेन्द्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवा पर न्यायिक कार्यों में बाधा डालने और इंदौर के एक फ्लैट में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं, जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा ठहरे थे।

 ⁠

Read More: Bajaj Housing Finance Share Price: एक्सपर्ट्स का बड़ा खुलासा! तय हुआ टारगेट प्राइस, अब होगी तगड़ी कमाई 

तोमर और अहिरवा को अदालत ने 13 जुलाई को जमानत दे दी थी। पत्नी सोनम के साथ ‘हनीमून’ मनाने मेघालय गए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे। दो जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। सोनम और राज कुशवाहा पर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और तीन हत्यारों – आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को सुपारी देने का आरोप है। सोनम, राज कुशवाहा और गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।