बड़ी खबर! PSC 2019 परीक्षा परिणाम निरस्त, संशोधित नियमों को हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक
जानकारी के अनुसार पीएससी 2019 प्रारम्भिक और मुख्य दोनो परीक्षाओं के परिणाम निरस्त कर दिए गए हैं। संशोधित नियम 2020 को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। psc 2019 exam result canceled
जबलपुर। PSC 2019 Exam Result Cancelled: मध्यप्रदेश से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार प्रदेश की बहुचर्चित पीएससी परीक्षा 2019 को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। जानकारी के अनुसार पीएससी 2019 प्रारम्भिक और मुख्य दोनो परीक्षाओं के परिणाम निरस्त कर दिए गए हैं। संशोधित नियम 2020 को हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। 17 फरवरी 2020 को नियम संशोधित किए गए थे। कोर्ट ने पुराने नियमों के अनुसार दोबारा रिजल्ट तैयार करने का आदेश दिया है।
Read More: मुंबई इंडियन्स के कोच जयवर्धने ने कहा, मैच खत्म करने के लिए हमें निर्मम होना पड़ेगा
PSC 2019 Exam Result Cancelled: बता दें कि इस मामले को लेकर लगभग 65 छात्रों की ओर से याचिकाएं दायर की गई थी। आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में न चुनने के ख़िलाफ़ लगी याचिकाएं लगी थी। संशोधित नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगिरी के छात्र जनरल कैटिगरी से एग्जाम नहीं दे सकते थे।
Read More:Khairagarh By-Election 2022 : भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत | केंद्रीय मंत्री और CM भूपेश की आमसभा

Facebook



