Threat to Dhirendra Shastri: ‘उल्टी गिनती शुरू हो गई है बागेश्वर वाले बाबा..’ पं. धीरेंद्र शास्त्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कट्टरपंथी ने खुले मंच से बोला- तुझे भी मार डालेंगे

'उल्टी गिनती शुरू हो गई है बागेश्वर वाले बाबा..' पं. धीरेंद्र शास्त्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, Punjab Sikh fundamentalist Barjinder Parwana threatened to kill Pandit Dhirendra Shastri

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 11:31 AM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 11:38 AM IST

Dhirendra Shastri CG Visit. IBC24 Archive

भोपालः Threat to Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उनके धमकी किसी के मोबाइल य़ा लेटर से नहीं, बल्कि खुले मंच से मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें यह धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। फिलहाल परवाना की इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है।

Read More : Aaj Sone Chandi ka Bhav: शादियों के सीजन में गहने खरीदने का सुनहरा अवसर.. 900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 1200 रुपए तक गिरी, देखें ताजा रेट

Threat to Dhirendra Shastri दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था, जिसे परवाना ने हरमंदिर साहिब (Golden Temple) से जोड़ दिया। हालांकि शास्त्री के समर्थकों का कहना है कि यह बयान कलकी धाम (Kalki Dham) के संदर्भ में था, न कि गोल्डन टेम्पल के लिए। पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। जिसके मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी। इसका वीडियो सामने आया है। बरजिंदर परवाना ने कहा- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। परवाना ने कहा कि बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी टकरेंगे और चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए।

Read More : Sidhi Latest News : प्रसव के दौरान फर्श पर गिर गया नवजात.. सिर पर गंभीर चोटें आने से हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए आरोप 

बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। बीतें दिनों उनकी हिंदू एकता यात्रा के दौरान भी एक शख्स ने उनके उपर मोबाइल फेंक दिया था। उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो