Rahul Gandhi in Mahakal Temple : उज्जैन में राहुल गांधी की सभा, कहा- प्रधानमंत्री की पूजा करने वाले दो लोगों को मिलता है पूरा देश का धन
Rahul Gandhi in Mahakal Temple : उज्जैन में राहुल गांधी की सभा : Rahul Gandhi in Mahakal Temple: Rahul Gandhi's meeting in Ujjain
उज्जैनः Rahul Gandhi in Mahakal Temple राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में हैं। अपने यात्रा के सातवें दिन राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे। यहां वे महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का दर्शन किया। इस दौरान राहुल रुद्राक्ष की माला और धोती पहने नजर आए। शासकीय पुजारी के आचार्यत्व में उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन किया। वे 13 मिनट तक गर्भगृह में रहे। उन्होंने साष्टांग दंडवत होकर महाकाल को प्रणाम किया। इसके बाद कुछ देर नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य नेता मौजूद थे।
Read More : इन एक्टरों ने इंटीमेट सीन में पार कर दी थी सारी हदें..! शूटिंग के दौरान मच गया था बवाल
Rahul Gandhi in Mahakal Temple उज्जैन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि असली तपस्या किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार करते हैं पर उन्हें कुछ नहीं मिलता और जो 2 लोग प्रधानमंत्री की पूजा करते हैं उन्हें देश का पूरा धन दे दिया जाता है। इंटरनेट पर सब मिलता है पर किसान को बीमा देने वाली कंपनी का पता नहीं मिलता।
Read More : अधेड़ ने शराब के नशे में की हैवानियत! दोस्त की नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार
LIVE: राहुल गांधी महाकाल दर्शन के बाद आमसभा को कर रहे संबोधित
@RahulGandhi | #BharatJodoYatra | @INCIndia | #MPNews | #MadhyaPradesh https://t.co/4Pm7oZjMnT
— IBC24 News (@IBC24News) November 29, 2022

Facebook



