Railways announced to run 12 special trains on this route

इस रूट पर रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान, यात्रा से पहले देख लें टाइमिंग

12 special trains on this route : नई स्पेशल ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर रीवा रेलवे स्टेशन के लिए चलाने जा रहा है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 31, 2022/4:43 pm IST

भोपाल । रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। रेलवे ने रक्षाबंधन त्योहारों को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। नई स्पेशल ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर रीवा रेलवे स्टेशन के लिए चलाने जा रहा है। बता दें कि इन सभी ट्रेनों का परिचालन 5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

देखें रूट और टाइमिंग

दरअसल त्यौहार के मद्देनजर रानी कमलापति से रीवा तक 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में 22 से 24 कोच रहेंगे। ये ट्रेनें 5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या-02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त और 12 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी…जो विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे

इसी प्रकार गाड़ी संख्या-02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे…गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी और अगले दन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी…इसी तरह गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 और 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी…यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ

इस बीच सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी…इसके अलावा गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 और 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी..इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 और 17 अगस्त को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी..यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर भी रुकेगी।

और भी है बड़ी खबरें…