रेलवे ने जारी किया आदेश, ये ट्रेनें कल से रहेंगी प्रभावित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Railways issued order, these trains will be affected from tomorrow, see full list here

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 08:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Printing Press of Railways :

Railways issued order: भोपाल ;भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के कटनी और जबलपुर मार्ग से चलने वाली कई ट्रनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ये सभी 44 ट्रेन कल शुक्रवार 16 सितम्बर से सोमवार 03 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने इनमें से 38 ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया है। तो वहीं 06 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण का काम और इलेक्ट्रिक सिग्नल का काम किया जाना है। इसलिए 16 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक 18 दिन इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

19 एवं 26 सितंबर को 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 एवं 27 सितंबर को 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 एवं 28 सितंबर को 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस
25 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 29 सितंबर को 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को 18574 भगत की कोठी- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेन इन परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

15 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक बरौनी 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी-जबलपुर- कछपुरा जंक्शनक्शन-गोंदिया होकर चलेगी।
16 सितंबर से 03 अक्टूबर, तक गोंदिया 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से गोंदिया-कछपुरा जंक्शनक्शन-जबलपुर- कटनी होकर चलेगी
17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक उदयपुर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी ।
18 सितंबर से 02 अक्टूबर, तक शालीमार 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन – प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी
17 सितंबर से 01 अक्टूबर, तक शालीमार 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल जंक्शनक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी ।
20 सितंबर से 04 अक्टूबर, तक भुज 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कटनी मुरवाड़ा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- चांडिल जंक्शनक्शन-टाटानगर होकर चलेगी