Raisen Flag Hoisting Video: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान अटक गई रस्सी, फिर सचिव ने ऐसे फहराया तिरंगा, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Ads

Raisen Flag Hoisting Video: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान अटक गई रस्सी, फिर सचिव ने ऐसे फहराया तिरंगा, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 11:18 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 11:19 PM IST

Raisen Flag Hoisting Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायसेन में गणतंत्र दिवस की गरिमा पर सवाल!
  • ध्वजारोहण में भारी लापरवाही
  • खंभे पर चढ़कर करना पड़ा झंडा वंदन

रायसेन: Raisen Flag Hoisting Video: राष्ट्रीय पर्व के मौके पर जहां पूरे देश में तिरंगे का सम्मान पूरे विधि-विधान से किया गया वहीं रायसेन जिले से ध्वजारोहण में लापरवाही का मामला सामने आया है। उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत आलीवाड़ा में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज की रस्सी खंभे में फंस गई जिससे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार झंडा फहराया नहीं जा सका।

ध्वजारोहण में भारी लापरवाही (Gram Panchayat Flag Hoisting Video)

Raisen Flag Hoisting Video:  स्थिति को संभालने के प्रयास में ग्राम पंचायत के सचिव खंभे पर चढ़ गए और वहीं ऊपर से ही रस्सी को निकालकर झंडा वंदन किया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

"Raisen Flag Hoisting Negligence" मामला क्या है?

उत्तर: Raisen Flag Hoisting Negligence मामला रायसेन जिले के उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत आलीवाड़ा से जुड़ा है, जहां राष्ट्रीय पर्व के दौरान ध्वजारोहण में तकनीकी लापरवाही सामने आई और झंडे की रस्सी खंभे में फंस गई।

"Alivada Gram Panchayat Flag Video" क्यों वायरल हो रहा है?

उत्तर: Alivada Gram Panchayat Flag Video इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि ध्वजारोहण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव खंभे पर चढ़कर ऊपर से ही रस्सी निकालते और झंडा वंदन करते नजर आए, जिसे लोगों ने असामान्य और लापरवाही भरा बताया।

"Raisen Republic Day Flag Issue" पर प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया है?

उत्तर: Raisen Republic Day Flag Issue को लेकर प्रशासन स्तर पर जांच और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है ताकि भविष्य में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनी रहे।