Raisen Newborn Without Arms: बिना हाथों वाली नवजात बेटी ने लिया जन्म, मां की ममता ने रच दी उम्मीद की कहानी, कुदरत का अनोखा खेल देख हर कोई हैरान
Raisen Newborn Without Arms: बिना हाथों वाली नवजात बेटी ने लिया जन्म, मां की ममता ने रच दी उम्मीद की कहानी, कुदरत का अनोखा खेल देख हर कोई हैरान
Raisen Newborn Without Arms | Image Source | IBC24
- माँ की ममता का चमत्कार,
- बिना हाथों वाली बच्ची ने लिया जन्म,
- जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ,
रायसेन: Raisen Newborn Without Arms: जिले के बेगमगंज में एक प्रसूता ने बिना हाथ बाली नवजात शिशु को जन्म दिया है । जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य है इसे क्या कहे कुदरत का करिश्मा या अभिशाप । लेकिन माँ के लिए ममता का बरदान मिला ।
Raisen Newborn Without Arms: कभी कभी कुदरत ऐसा कुछ दिखा देती है जिससे हम देखना नहीं चाहते? रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया। जिसे देखने के लिए परिजनों समेत स्वास्थकर्मियों की भीड़ लग गई।सीबीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम देवलापुर निवासी एक मजदूर अरबाज खां पिता मोहब्बत खां की पत्नी रोशनी की पहली डिलिवरी होने थी। गांव की आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार
Raisen Newborn Without Arms: प्रसूता रोशनी ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्य से उसके दोनों हाथ नही हैं। कांधे से ही हाथ नहीं होने पर जब वो बड़ी होगी तो उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बिना हाथों वाली बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया । सभी उसको दयालु नजरों से देखते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं।

Facebook



