Hospital Me Shaadi: एक विवाह ऐसा भी… बैंड-बाजे के साथ अपनी दुल्हनियां लेने अस्पताल पहुंचा दूल्हा, गोद में उठाकर लिए फेरे, देखें Video
Hospital Me Shaadi: एक विवाह ऐसा भी... बैंड-बाजे के साथ अपनी दुल्हनियां लेने अस्पताल पहुंचा दूल्हा, गोद में उठाकर लिए फेरे
Hospital Me Shaadi/Image Credit: @WeUttarPradesh
- दूल्हा अपनी दुल्हन के बीमार पड़ने पर अस्पताल में ही बारात लेकर पहुंचा
- गोद में उठाकर लिए फेरे
- अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
Hospital Me Shaadi: राजगढ़। आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ढेर सारे फंक्शन, डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर शानदार मंडप की सजावट करवाते हैं। लेकिन, एक विवाह ऐसा भी देखने को मिला है जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन के बीमार पड़ने पर अस्पताल में ही बारात लेकर पहुंच गया। इतना ही नहीं उसने वहीं गोद में उठाकर सात फेरे भी लिए। यह विवाह हर किसी के लिए प्रेरणादायक बन गया। वहीं, अब इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read More: खुद को बताया विधायक का भतीजा, फिर ASI से की गाली गलौज! अब युवक को पड़ गया महंगा
यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का है, जहां शादी से ठीक पहले दुल्हन की तबीयत बिगड़ जाने के बावजूद, परिवार ने शुभ मुहूर्त को व्यर्थ नहीं जाने दिया और अस्पताल को ही विवाह स्थल में बदल दिया। शादी से महज पांच दिन पहले दुल्हन अचानक बीमार हो गईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार चिंतित था, लेकिन दूल्हे ने निर्णय लिया कि अब यह शादी किसी होटल या घर में नहीं, बल्कि अस्पताल में ही होगी।
Read More: ‘यह लड़ाई अंत नहीं, आतंकवादी को चुन-चुनकर कर मारेंगे..’ पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे अमित शाह
बता दें कि, विवाह 1 मई को अक्षय तृतीया के दिन कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव में होना था लेकिन शादी से पांच दिन पहले, 24 अप्रैल को नंदनी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उन्हें ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा आराम करने की सलाह दी। ऐसे में परिवार के लोग परेशान हो गए। तभी दूल्हे अस्पताल परिसर में बारात लेकर पहुंचा, और वहीं दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए। इस भावनात्मक पल को देख वहां मौजूद डॉक्टर, नर्सें और मरीजों के परिजन भी भावुक हो उठे।

Facebook



