उफनते नालों के बीच फंसी गर्भवती का महिला पुलिसकर्मियों ने कराया प्रसव, ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

उफनते नालों के बीच फंसी गर्भवती महिला का महिला पुलिसकर्मियों ने कराया प्रसव, ऑटो में दिया बच्चे को जन्म Pregnant woman trapped between overflowing drains was delivered by female policemen, Baby given birth in auto

Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: August 5, 2021 2:22 pm IST

राजगढ़। उफनते नालों के बीच फंसी गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। महिला की डिलीवरी कराने में सुठालिया थाने की महिला स्टॉफ ने अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें- भारत की विजयी शुरुआत, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता मेडल, 4 दशक का सूखा खत्म

लगतार हो रही बारिश के बीच महिला को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो पा रहा ता। इसके साथ ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी, इसके बाद थाने के सामने ही थाने की महिला स्टॉफ ने ऑटो में सुरक्षित प्रसव कराया है।

 ⁠

पढ़ें- दांत से काटकर दे दिया जख्म, फिर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, रेसलर की करतूत पर भड़के लोग

प्रसव कराने में सुठालिया थाने की SI अरुंधति,आरक्षक इतिश्री ने अहम रोल अदा किया । बता दें कि अस्पताल जाने के समय दोनों तरफ नाले उफान पर थे । नाले को पार करना संभव नहीं था।


लेखक के बारे में