Reported By: Naveen Singh
,भोपाल। Rajya Sabha MP from Madhya Pradesh मध्यप्रदेश से अप्रैल में खाली हो रही राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे अब राज्यसभा नहीं जाएंगे। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद उनके तीसरी बार राज्यसभा जाने की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया है। Digvijaya Singh News
बता दें कि इससे पहले माना जा रहा था कि पार्टी नेतृत्व एक बार फिर उन्हें उच्च सदन में भेज सकता है, लेकिन उनके इनकार के बाद कांग्रेस के भीतर दावेदारों की होड़ खुलकर सामने आ गई है। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेता सक्रिय हो गए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के नाम प्रमुख रूप से चर्चा में हैं। Digvijaya Singh Latest News
Rajya Sabha MP from Madhya Pradesh पार्टी के भीतर इस सीट को लेकर रणनीतिक और संगठनात्मक संतुलन साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। एक ओर वरिष्ठता का सवाल है तो दूसरी ओर संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए चेहरे के चयन पर मंथन चल रहा है। फिलहाल दिग्विजय सिंह के राज्यसभा से हटने के फैसले ने कांग्रेस की आंतरिक राजनीति को नया मोड़ दे दिया है और आने वाले दिनों में नाम तय होने तक सियासी बयानबाज़ी और तेज होने की संभावना है।