Jabalpur West Assembly Election 2023
जबलपुर : Jabalpur West Assembly Election 2023 : इस चुनाव में IBC24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24। IBC24 अपने इस चुनावी अभियान में अब सीधे बातचीत कर रहा है जबलपुर से वर्तमान सासंद और भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह । IBC24 के रिपोर्टर विजेंद्र पांडेय ने उनके समय बिताया और चर्चा की भाजपा की चुनावी रणनीति पर, तैयारी पर और सरकार की नीतियों पर।
Jabalpur West Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश की जबलपुर पश्चिम सीट एमपी की हॉट सीट है। इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान सासंद राकेश सिंह और कांग्रेस ने पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने कहा कि मैंने विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है और इसके अनुसार ही हर कार्य किया जाता है। पिछले 10 साल में पश्चिम विधानसभा में कोई विकास नहीं हुआ। पश्चिम विधानसभा में ट्रैफिक, जल समेत कई मुलभुत मुद्दे हैं, जिहने दूर करना जरुरी है।
राकेश सिंह से पूरी बातचीत देखें यहां…