Ratlam News: ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखा बैनर जलाने वाले आरोपियों को झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कही ये बड़ी बात

‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखा बैनर जलाने वाले आरोपियों को झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, Ratlam News: Bail plea of accused who burnt banner with 'Hindu Rashtra' rejected

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 12:12 AM IST

Surat Court on Physical Relations/ Image Source- File Image

रतलामः Ratlam News मध्यप्रदेश के रतलाम के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखे एक बैनर को कथित रूप से जलाने के मामले में आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने माना कि ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे झंडे धार्मिक प्रतीक को जलाने का प्रयास किया गया है, जिससे सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हुआ है।” इस टिप्पणी के साथ जिला कोर्ट ने आरोपियों की याचिका खारिज कर दी है।

Read More : Age of Consent For Sex: सहमति से सेक्स करने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल होगी! न्यायमित्र ने की न्यायालय से सिफारिश 

Ratlam News दरअसल, जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सैलाना के मस्जिद चौराहे के निकट मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लिखे एक बैनर को कथित तौर पर जला दिया गया था। मामला सामने आने के बाद तनाव फैल गया था। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Read More : Age of Consent For Sex: सहमति से सेक्स करने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल होगी! न्यायमित्र ने की न्यायालय से सिफारिश 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

इस घटना को सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। कथित वीडियो में ताजिए के आगे कुछ युवक मुंह से आग निकालने का करतब करते दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान एक युवक ऊपर ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखे एक बैनर की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ देता है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए बाजार बंद करवा दिया था और चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।