Reported By: Vinod Wadhwa
,Cyber Thugs Gang/ Image Credit: IBC24
रतलाम।Cyber Thugs Gang: मध्यप्रदेश के रतलाम पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग एप से लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले साइबर ठगो के एक गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल है। जबकि फर्जी ट्रेडिंग एप बनाने वाला डेवलपर और कंट्रोलर की तलाश में पुलिस जुटी है। इन साइबर ठगो ने आलोट के एक शिक्षक पुष्कर पाटीदार से 7 लाख 11 हजार रुपए की ठगी कर की थी।
दरअसल, फरियादी शिक्षक ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा था। उसकी जानकारी निकाल कर इन नटवरलालो ने शिक्षक को अपने जाल में उलझाया> पहले तो उससे असली ट्रेडिंग एप मोबाइल से डिलीट करवा कर फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाया। फर्जी ट्रेडिंग एप में शिक्षक को कुछ दिनों बाद ही 15 लाख रुपए का फर्जी मुनाफा भी दिखा दिया और इन्हीं 15 लाख रुपए के विड्राल के लिए इस शिक्षक से अलग-अलग अकाउंट में 7 लाख 11 रुपए डलवा लिए। लेकिन जब शिक्षक को इस ठगी की भनक लगी तो उसने वापस इन ठगो को फोन किया। जिसके बाद इन बदमाशों के नंबर बंद आने लगे।
Cyber Thugs Gang: पीड़ित को एहसास हो चुका था कि उसे यह ठग चूना लगा चुके हैं, जिसके बाद इस पीड़ित ने आलोट थाना पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट से मदद से इस साइबर ठगो के गिरोह को पकड़ा है। यह सभी बदमाश देवास और इंदौर के रहने वाले हैं जो ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वालों को अपना शिकार बनाते हैं।