MP Vidhan Sabha Winter Session
भोपाल: MP Vidhan Sabha Winter Session मध्यप्रदेश के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक अनुमान बजट पर चर्चा होगी। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था। बुधवार को अवकाश के बाद गुरुवार से सदन की कार्रवाई शुरू होगी।
MP Vidhan Sabha Winter Session मोहन सरकार ने आने वाले महीनों में सबसे अधिक फोकस प्रदेश में ग्रामीण विकास पर करेगी। इसमें पीएम आवास, लाड़ली बहना और किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी के भुगतान को प्राथमिकता में रखा गया है। इसके अलावा किसानों का आपदा राहत राशि देने के लिए भी बजट में 77.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। किसानों को भावांतर योजना का लाभ देने के लिए भी बजट में 500 करोड़ तय किए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 13,476.94 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। इस बजट में ग्रामीण विकास, महिला कल्याण, किसानों और जल संसाधन योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। इस बजट पर गुरुवार को साढ़े तीन घंटे तक चर्चा होगी।