Raveena Tandon enjoying jungle safari in Kanha National Park
Raveena Tandon enjoying jungle safari in Kanha National Park : मण्डला। मध्यप्रदेश के मण्डला जिले के राष्ट्रीय उद्यान कान्हा में इन दिनों देश की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन जंगल सफारी पर है। रवीना जहां जंगल सफारी का जमकर लुत्फ उठा रही है तो वहीं बाघ ओर अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर रही है। इस दौरान रवीना ने न केवल प्रदेश के अन्य राष्ट्रीय उद्यानों की जमकर तारीफ बल्कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान की खूब सराहना की।
Raveena Tandon enjoying jungle safari in Kanha National Park : रवीना ने कहा कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान वन और वन्य प्राणियों के प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण है। रवीना ने कहा कि हमे जंगल और वन्य जीवों को संरक्षित करने की बड़ी आवश्यकता है चूंकि जंगल ओर वन्य जीव है तो मानव जीवन है। यदि हम इन्हें सुरक्षित नही रख पाए तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय करना जैसा होगा। प्रदेश में बाघों की बड़ी संख्या और एमपी के टाइगर स्टेट होने के सवाल पर रवीना ने कहा कि निश्चित तौर पर एम पी आने वाले दिनों में फिर टाइगर स्टेट होगा परंतु यह भी कहा कि मेरा महाराष्ट भी पीछे नही रहेगा।
Raveena Tandon enjoying jungle safari in Kanha National Park : रवीना का यह भी कहना था कि इंसान कितना भी बड़ा, धनवान हो जाये परंतु प्रकृति से ऊपर नही, यदि प्रकृति सुरक्षित नही तो आप के पास कितना ही पैसा हो, धन दौलत हो किसी काम का नहीं। बता दूं कि रवीना टंडन कई बार एमपी में जंगल सफारी और वन्य जीवों को देखने कई बार पहले भी आ चुकी है।