Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी...Archana Singh Controversy: Obscene comments on BJP leader on social media! Even her

Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

Archana Singh Controversy | Image Source | IBC24

Modified Date: May 30, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: May 30, 2025 1:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह पर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी
  • नगर परिषद अध्यक्ष ने की अभद्र टिप्पणी को लेकर दर्ज कराई FIR,
  • नगर परिषद अध्यक्ष ने SP रीवा से की शिकायत

रीवा: Archana Singh Controversy:  बीजेपी से गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा से शिकायत की है। अर्चना सिंह ने आरोप लगाया है कि गुढ़ के ही पीड़िहा निवासी उमेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके और उनके परिवार के विरुद्ध अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।

Read More : Jabalpur News: स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट तरीके से हमला! टेंडर फाड़े, हार्ड डिस्क में डाला पानी, CCTV में कैद हुई साजिश

Archana Singh Controversy:  इस मामले में गुढ़ थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर अर्चना सिंह ने कहा कि यदि किसी को उनके कार्यों या प्रशासनिक निर्णयों से कोई आपत्ति है तो वह सक्षम जांच एजेंसियों के माध्यम से जाँच करवा सकते हैं। लेकिन उनकी निजता, सामाजिक छवि एवं परिवार के सदस्यों विशेषकर 10 वर्षीय बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का सोशल मीडिया पर प्रयोग किया जाना पूरी तरह अस्वीकार्य है।

 ⁠

Read More : PM Modi Bihar Visit: ‘आंख में आंख मिलाकर हमने’.. वचन पूरा करने के बाद बिहार आए पीएम मोदी, कहा- भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति.. 

Archana Singh Controversy:  उन्होंने आगे कहा की यह मामला अब मेरी सहनशक्ति से बाहर हो गया था इसीलिए मैंने SP रीवा से शिकायत की। मेरी बेटी तक को निशाना बनाया गया जिससे मैं मानसिक रूप से काफी तनाव में हूं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।