Illegal Abortion Center Rewa : गर्भपात रैकेट का भंडाफोड़, अबॉर्शन के लिए 14000 में डील, झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी ख़ुफ़िया कैमरे में कैद
गर्भपात रैकेट का भंडाफोड़, अबॉर्शन के लिए 14000 में डील...Illegal Abortion Center Rewa: Abortion racket busted, deal for abortion for Rs
- रीवा में गर्भपात रैकेट का भंडाफोड़
- अबॉर्शन के लिए 14000 में डील
- झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी कर रही है डील
रीवा : Illegal Abortion Center Rewa : जिले में अवैध गर्भपात केंद्रों की बढ़ती संख्या गंभीर चिंता का विषय बन गई है। हाल ही में एक और मामला रमपुरवा गांव से सामने आया है, जहां ₹14,000 में गर्भपात की डील किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले कर्चुलियान और रीवा शहर के कॉलेज चौराहे में स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात के मामले सामने आ चुके हैं।
अवैध गर्भपात का गोरखधंधा
Illegal Abortion Center Rewa : जिले में ₹5000 से लेकर ₹35,000 तक की राशि लेकर अवैध रूप से गर्भपात किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टरों और उनके परिजनों द्वारा संचालित इन केंद्रों में गर्भपात की दर ग्राहक की जेब के अनुसार तय की जाती है।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
Illegal Abortion Center Rewa : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पहले भी इस तरह के मामलों की जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन ना तो कोई अवैध केंद्र सील किया गया और ना ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। इससे यह साफ होता है कि स्वास्थ्य अधिकारियों की छत्रछाया में ये गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं।
राजनीतिक विवाद और कानूनी पहलू
Illegal Abortion Center Rewa : इस मामले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने हैं। कांग्रेस की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग निष्पक्ष होता तो यह तीसरा मामला सामने नहीं आता। कांग्रेस इस मुद्दे को बाल आयोग में उठाने की तैयारी कर रही है। अधिवक्ता बीके माला का कहना है कि कानूनी रूप से गर्भपात के लिए दंपत्तियों को सख्त प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन जिस तरह एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं, इससे साफ होता है कि इन अवैध केंद्रों को प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
Illegal Abortion Center Rewa : जिले के एसपी विवेक सिंह ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम इन मामलों की जांच करेगी। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। अवैध गर्भपात केंद्रों को बंद कराने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी, जिनकी अनदेखी से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है।

Facebook



