MP News: When the fraud file was opened, there was a stir

MP News: फर्जीवाड़े की फाइल खुली तो हड़कंप मच गया… शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर हुआ खेल, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

फर्जीवाड़े की फाइल खुली तो हड़कंप मच गया...MP News: When the fraud file was opened, there was a stir... In the education department

MP News: फर्जीवाड़े की फाइल खुली तो हड़कंप मच गया… शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर हुआ खेल, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

MP News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: June 13, 2025 6:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति का फर्जीवाड़ा,
  • DEO ऑफिस में निकला बड़ा घोटाला
  • 5 पर FIR, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी,

रीवा: MP News:  जिले में शिक्षा विभाग के फर्जी अनुकम्पा नियुक्ति मामले में सिविल लाइन थाना अंतर्गत 10 जून 2025 को पाँच लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें यह पाया गया कि आरोपितों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त की है।

Read More : Rajasthan Teacher Transfer News: सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक… शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले- अभी तक कोई आदेश नहीं

MP News:  इस आवेदन में जो घटना दर्शाई गई है वह 10 दिसंबर 2024 से 09 अप्रैल 2025 के बीच की है। इसी अवधि में यह फर्जीवाड़ा किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बृजेश कोल को स्कूल प्राचार्य द्वारा वेतन देने से मना कर दिया गया क्योंकि बृजेश कोल ने आवश्यक दस्तावेज स्कूल कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराए थे। इसके बाद अन्य अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त लोगों के दस्तावेजों की भी जांच की गई जिससे पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।

Read More : Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में

MP News:  इस मामले में हीरा मणि रावत, ओम प्रकाश कोल,सुषमा कोल, विनय रावत एवं राम प्रसन्न धर द्विवेदी जो कि लिपिक के पद पर DEO ऑफिस में पदस्थ थे और इन्हीं के सहयोग से इन लोगों ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सबसे बड़ी बात इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड कौन है। इतने बड़े फर्जीवाड़े में एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता जो अकेले अंजाम दे सके। क्योंकि की किसी भी अनुकम्पा नियुक्ति में एक व्यक्ति की सहमति से नहीं होती अनुकम्पा नियुक्ति पाने के लिए कई चरणों से गुजरना पड़ता है और कई लोगों की अनुशंसा लगती है लेकिन उन सभी को अभी तक इस मामले से दूर रखा गया जब की इसमें पूरी कमेटी बनाई जाती है। वह कमेटी भी दोषी हो सकती है।

Read More : Outbreak of Diarrhea in Bhilai: एक बार फिर डायरिया का कहर, नालियों से आ रहा पीने का गन्दा पानी… शहर के इस वार्ड में मचाया हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

MP News:  हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि 5 लोगों पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भृत्त के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त की थी जिनके ऊपर FIR दर्ज की गई है। जिसमें आगे की जांच की जा रही है। IBC 24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद से शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच हुआ है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।