Rewa Crime News | Image Source | IBC24
रीवा: Rewa Crime News: शहर की सबसे पॉश और सुरक्षित मानी जाने वाली श्रीजी बृंदावन कॉलोनी अनंतपुर में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। इस कॉलोनी में स्थित पांच बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और ज्वेलरी समेत लगभग 50 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
Rewa Crime News: घटना उस वक्त सामने आई जब कॉलोनी के एक मकान मालिक इंदौर से वापस लौटे और अपने घर का ताला टूटा पाया। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ करीब पांच की संख्या में आए चोरों ने रात के अंधेरे में घर में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
Rewa Crime News: जानकारी के अनुसार 102, 103, 95, 100 और 108 नंबर के मकानों में चोरी हुई है। इन सभी घरों में उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था, सभी मालिक बाहर गए हुए थे। चोरी की जानकारी मिलते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जब अन्य मकानों की भी जांच की गई तो एक के बाद एक कुल पांच मकानों में चोरी की पुष्टि हुई। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा मौके पर पहुंचे। उनके साथ एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
Read More : Sagar News: जनपद पंचायत की बैठक में हंगामा! जनपद CEO पर फेंकी गई बोतल, वायरल हुआ बवाल का वीडियो
Rewa Crime News: इस कॉलोनी में खास बात यह है कि पांच न्यायाधीश भी निवासरत हैं इसके बावजूद सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। न तो कोई गार्ड है और न ही पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रहवासियों ने इस लापरवाही के लिए कॉलोनी प्रबंधन और कॉलोनाइज़र पर गंभीर आरोप लगाए हैं।