Rewa Crime News: महिला का गैर मर्द से अफेयर… चरित्र शंका में परिवार ने अंधे पति के समाने पत्नी को कुएं में फेंककर मार डाला
महिला का गैर मर्द से अफेयर... चरित्र शंका में परिवार ने अंधे पति के समाने...Rewa Crime News: Woman had affair with another man... suspecting
Rewa Crime News | Image Source | IBC24
- रीवा- चरित्र शंका में महिला से मारपीट,
- मारपीट कर कुएं में फेंका, हुई मौत,
- पति ने परिवार पर लगाया हत्या का आरोप,
रीवा: Rewa Crime News: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पताई गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतका के पति राजराज साकेत ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद और चरित्र शंका के चलते उसके ही परिवार के लोगों ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे कुएं में धक्का दे दिया।
Rewa Crime News: राजराज साकेत का कहना है कि जब उसने पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का देकर भगा दिया गया। उन्होंने अपने भाई की पत्नी (देवरानी) पर आरोप लगाया कि वह उनकी पत्नी पर शक करती थी और इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। घटना के वक्त महिला करीब आधे घंटे तक कुएं में पड़ी रही। बाद में गांववालों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। राजराज ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से नेत्रहीन हैं और अपने गांव में पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके दो बेटे पुणे में काम करते हैं।
Rewa Crime News: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रीवा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने स्वयं कुएं में छलांग लगा दी थी। हालांकि पति की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। मामले में जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



