Rewa News: नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत...Rewa News: Three youths of the same family who went to take bath

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 03:01 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 03:01 PM IST

Rewa News | Image Source | IBC24

रीवा: Rewa News:  जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को निहाई नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। यह दर्दनाक हादसा पैपखार गांव में हुआ, जहां तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Gorakhpur Railway Guard Incident: रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी ! फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे

Rewa News:  जानकारी के अनुसार गर्मी से राहत पाने के लिए युवक नहाने नदी में उतरे थे लेकिन गहराई और तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं लग सका। देखते ही देखते तीनों पानी में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

Read More : India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, इन वस्तुओं के आयात के लिए लगाया प्रतिबंध, जानिए अब क्या होगा व्यापार नियम

Rewa News:  तीनों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

"रीवा निहाई नदी हादसा" में कितने लोगों की मृत्यु हुई है?

इस हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मृत्यु हो गई, जो गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए थे।

"रीवा निहाई नदी हादसा" कब और कहां हुआ?

यह हादसा रविवार को मऊगंज थाना क्षेत्र के पैपखार गांव में स्थित निहाई नदी में हुआ।

क्या "रीवा निहाई नदी हादसा" में शवों को बरामद कर लिया गया है?

हाँ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

"रीवा निहाई नदी हादसा" का मुख्य कारण क्या रहा?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवकों को नदी की गहराई और तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं लग पाया, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी।

क्या "रीवा निहाई नदी हादसा" के बाद प्रशासन ने कोई चेतावनी जारी की है?

फिलहाल प्रशासन द्वारा कोई औपचारिक चेतावनी नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने लोगों से नदियों में नहाने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है।

ताजा खबर