Rewa Suicide Case: साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग ने ली जान! बुजुर्ग ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, पैसे देने के बाद भी मिल रही थीं धमकियां

Rewa Suicide Case: साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग ने ली जान! बुजुर्ग ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, पैसे देने के बाद भी मिल रही थीं धमकियां

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 03:47 PM IST

Rewa Suicide Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • साइबर ठगों की धमकी से टूट गया हौसला,
  • रीवा में बुजुर्ग ने सिर में मारी गोली,
  • ब्लैकमेलिंग में लुटा 37 हजार,

रीवा: Rewa Suicide Case: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा स्कूल के पास एक बुजुर्ग ने साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 65 वर्षीय सरोज दुबे के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ अपने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे।

Read More : सावन से पहले प्रकट हुए भोलेनाथ! बरगद के नीचे निकला रहस्यमयी शिवलिंग, रातों-रात उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Rewa Suicide Case: जानकारी के अनुसार, अज्ञात साइबर ठगों ने सरोज दुबे को फोन कर खुद को अधिकारी बताया और हवाला के आरोप में फंसाने की धमकी दी। ठगों ने दावा किया कि किसी ने उनके बैंक खाते में आधार कार्ड के माध्यम से 6.80 करोड़ रुपए की अवैध रकम ट्रांसफर की है जिसके चलते उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक वर्दीधारी व्यक्ति से उनकी बात कराई गई, जिससे मामला और गंभीर लगने लगा। ठगी से घबराए सरोज दुबे ने नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले अपने मित्र और कुछ रिश्तेदारों से उधार लेकर लगभग 37,770 रुपए की रकम 7–8 बार में साइबर ठगों को ट्रांसफर कर दी। इसके बावजूद उन्हें धमकियां मिलती रहीं और ठग बार-बार और रकम की मांग करते रहे।

Read More :  युवक ने बीजेपी, RSS, विहिप और बजरंग दल को बताया गुंडा-बलात्कारी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, शिकायत दर्ज

Rewa Suicide Case: परिजनों ने बताया कि बढ़ते मानसिक तनाव और डर के कारण सरोज दुबे ने अपने नाम पर रजिस्टर्ड लाइसेंसी बंदूक से खुद को सिर में गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मृतक सरोज दुबे के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन के बाद सरोज दुबे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक को अपने नाम पर स्थानांतरित करा लिया था। पुलिस फिलहाल साइबर ठगों के मोबाइल नंबरों और लेन-देन के विवरण के आधार पर जांच में जुटी है।

"साइबर ठगी आत्महत्या मामला" क्या है?

यह मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग सरोज दुबे ने साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। ठगों ने उन्हें फर्जी हवाला केस में फंसाने की धमकी दी थी।

"साइबर ठगी आत्महत्या मामला" में ठगों ने क्या तरीका अपनाया?

ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर व्हाट्सएप कॉल और वर्दीधारी व्यक्ति से वीडियो कॉल करवाई, जिससे सरोज दुबे को यकीन हो गया और उन्होंने कई बार में ₹37,770 ठगों को ट्रांसफर कर दिए।

"साइबर ठगी आत्महत्या मामला" की जांच कैसे चल रही है?

पुलिस मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं।

आम लोग "साइबर ठगी आत्महत्या मामला" जैसे फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

किसी अनजान कॉल पर विश्वास न करें खुद को अधिकारी बताने वाले व्यक्ति की जानकारी सत्यापित करें कभी भी डर या धमकी में पैसे ट्रांसफर न करें तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय पुलिस को सूचित करें

क्या "साइबर ठगी आत्महत्या मामला" में परिवार को मुआवजा मिलेगा?

फिलहाल ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार या जिला प्रशासन संवेदनशील मामलों में सहायता प्रदान कर सकता है।