Publish Date - August 3, 2025 / 11:16 PM IST,
Updated On - August 3, 2025 / 11:16 PM IST
Rewa Violence/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रीवा- 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट,
मारपीट में 2 युवक घायल, इलाज जारी,
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,
रीवा: Rewa News: शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Rewa Violence
Rewa Violence: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल के पास गोली चलने जैसी आवाजें भी सुनाई दी थीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
Rewa Violence: हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली चली है या नहीं, इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है घटना में कौन लोग शामिल थे और क्या कारण था।