This browser does not support the video element.
LIVE video of death: सागरः मप्र के सागर जिले में मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी खाना खाने बैठा था, अचानक से वह हिला और नीचे लुढ़क गया। बेंच से वह जमीन पर गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गई । सोशल मीडिया पर मौत का यह लाइव वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मौत का लाइव वीडियो आया सामने
52 वर्षीय उदल यादव नेशनल हाईवे 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर पदस्थ थे। वे मालथौन के ही रहने वाले थे। उन्होंने खाना खाने के लिए टिफिन खोला। बेंच पर बैठकर उन्होंने खाना शुरू ही किया था कि वे हिलने-डुलने लगे। बेंच से वे जमीन पर गिरे और तत्काल मौत हो गई। यह सब कुछ सेकंड के अंदर हो गया।
यह भी पढ़े ::जल क्रीड़ा चैम्पियनशिप में 400 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवान भाग लेंगे
अस्पताल ले जाने से पहले ही व्यक्त्वि की हुई मौत
जब टोल प्लाजा के दूसरे कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे तत्काल उनके पास पहुंचे। उदल बेंच के नीचे जमीन पर गिरे थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।उदल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
LIVE video of death: जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे,देखने पर पता चला कि वह खाना खा ही नहीं पाया और बेंच पर बैठे—बैठे ही अचानक वह लुढ़क गया। पहले दो सेकंड में उसके शरीर में एकदम से कंपन सा हुआ था, उसके बाद वह निढाल होकर नीचे लुढक गया। प्रायमरी रूप से उसकी मौत स्वभाविक लग रही है, बावजूद इसके पुलिस मामले में जांच कर रही है।