Sagar Suicide Case: बिना कपड़ों के भागती दिखीं महिला! राहगीर ने बनाया वीडियो, बेटे के दोस्त पर लगाया था ये गंभीर आरोप
बिना कपड़ों के भागती दिखीं महिला! राहगीर ने बनाया वीडियो, Sagar Suicide Case: Naked Woman Running Away
Sagar Suicide Case. Image Source- IBC24
सागरः Sagar Suicide Case: मध्यप्रदेश के सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दोस्त की मां से दुष्कर्म के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में आरोपी युवक के द्वारा आज फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला और उसके बेटे का दोस्त एक घर से नग्न अवस्था में भागते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीते 12 जनवरी को सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 46 साल की एक विधवा महिला ने अपने बेटे के दोस्त छोटू उर्फ हीरालाल पटेल उम्र 28 साल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद फरार चल रहे आरोपी युवक हीरालाल ने आज सागर के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोतीनगर थाने के सामने शव रखकर न्याय की मांग को लेकर चक्काजाम किया। परिजनों का आरोप है कि युवक को दुष्कर्म के मामले में झूठा फंसाया गया था। जिससे मानसिक तनाव और बदनामी की डर से युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
अब इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज एवं एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली फरियादी महिला और उसके बेटे का दोस्त घर से नग्न अवस्था में भागते नजर आ रहे हैं। वहीं नग्न अवस्था में भागने के दौरान किसी राहगीर के द्वारा महिला का वीडियो भी बनाया गया जो अब सामने आया है। महिला बिना कपड़ों के सड़क पर भागती दिखाई दे रही है।
इन धाराओं पर दर्ज हुआ था मामला
Sagar Suicide Case: बता दें कि बीती 12 जनवरी को शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 46 वर्षीय विधवा महिला ने अपने बेटे के दोस्त छोटू उर्फ हीरालाल पटेल उम्र 28 साल के खिलाफ दुष्कर्म सहित मारपीट और घर में घुसने की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। लेकिन आज दुष्कर्म के आरोप में फरार युवक के द्वारा सुसाइड करने एवं फरियादी महिला एवं आरोपी युवक के नग्न अवस्था में भागने का CCTV फुटेज सामने आने के बाद इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में अब मोतीनगर थाना पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
- PM Kisan Yojana 22nd Installment: PM किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट! अगले महीने की इस तारीख को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती है योजना में मिलने वाली राशि
- MP Crime News: रिश्तों की आड़ में छुपा था दरिंदा! भाभी के साथ देवर ने की ऐसी हरकत, भाई ने जताया विरोध तो दिया इस खौफनाक कांड को अंजाम
- Mayawati 70th Birthday Today: दलित समुदाय की देवी मानी जाती है मायावती.. आज मना रही हैं 70वां जन्मदिन, पढ़ें उनके सियासी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price: रायपुर में होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड मैच का टिकट मात्र 800 रुपए में.. आज रात यहां से कर सकेंगे बुकिंग
- Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: महज इतने घंटे के चार्ज में लंबा सफर! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज में सब पर भारी, कीमत जानकर नहीं होगा भरोसा!
- Anupama written update 15th January 2026: शाह परिवार पर हुई तानों और चप्पलों की बौछार! अनुपमा की यह धांसू चेतावनी बनी, आज की सबसे बड़ी हिट..

Facebook


