Instagram Love Story | Image Source | IBC 24 Customise
सागर : Sagar News : मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इंस्टाग्राम की लत के कारण एक परिवार बिखर गया। जिले के बांदरी क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की मां ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की और प्रसिद्धि पाने के लालच में अपने बच्चों को लेकर घर से भाग गई। अब पीड़ित पति दर-दर भटक रहा है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। Instagram Love Story
Instagram Love Story : बांदरी क्षेत्र का निवासी एक युवक किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी अपने जीजा के घर बरोदिया कलां जाने के लिए निकली थी। वहां से उसने अमझरा जाने की बात कही और फिर वापस नहीं लौटी। रात 10 बजे पत्नी ने पति को फोन कर बताया कि वह बीना रेलवे स्टेशन पर है, लेकिन जब पति स्टेशन पहुंचा तो वहां पत्नी नहीं मिली। परेशान पति ने बरोदिया पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। Sagar MP News
Instagram Love Story : पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और इंस्टाग्राम चलाने की शौकीन थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई, जिसने लाखों रुपये कमाने का लालच दिया।पति को जब पत्नी की इस गतिविधि पर शक हुआ और उसने रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, तो पत्नी ने यह कहकर बात को टाल दिया कि वह अपने भाई से बात कर रही है। धीरे-धीरे वह देर रात तक फोन पर बातें करने लगी और पति के टोकने पर धमकी देने लगी कि वह घर छोड़कर चली जाएगी।
Instagram Love Story : महिला से दोस्ती करने वाले युवक ने खुद को ग्वालियर का डीएसपी बताया और पति को धमकी दी कि अगर उसने पत्नी को कुछ कहा तो उसे जेल भिजवा देगा। डर के मारे पति कुछ नहीं कर सका और एक दिन पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गई। चौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया ने बताया कि महिला और बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की जा रही है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।