PM Modi in Sagar: प्रधानमंत्री ने माँगा दलित समाज का सहयोग.. कहा आपके विश्वास और प्रयास से ही भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 04:36 PM IST

PM Modi in Sagar Full Speech

सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक की आधारशिला रखी। पीएम ने जनसभा को भी सम्बोधित किया। (PM Modi in Sagar Full Speech) इस दौरान उन्होंने दलित समाज का समर्थन और सहयोग भी मांगा। कहा आपके विश्वास और प्रयास से ही हम साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार में दलित समाज के योगदानो को सहेजा जा रहा है। देश को बताया जा रहा है कि आजादी से लेकर भारत के नवनिर्माण में इस समाज की क्या भूमिका रही है।

ध्वस्त हुए सारे रिकार्ड.. सावन में ही 88 लाख शिवभक्तों ने किये काशी वाले बाबा विश्वनाथ के दर्शन

भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उनकी सरकार ने दलित समाज के योगदान को रेखांकित किया है। यही वजह है की स्टेशनों के नाम समाज के महान विभूतियों के नाम पर रखे गए। बाबा साहब से जुड़ी स्मृतियों को भी पंचतीर्थ के तौर पर विकसित किया जा रहा है। (PM Modi in Sagar Full Speech) वे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से आगे बढ़ रहे है। पीएम ने कहा इस अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें