सागर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, उन्होंने आज खजुराहो में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया। यह मंदिर करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने जनता को संबोधित किया।
सागर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सागर संतो का सानिध्य संत रविदास जी का आशीर्वाद है, आज सागर में समरसता का सागर उमड़ा हुआ है।
PM मोदी ने कहा कि आज संत रविदास जी मंदिर का भूमिपूजन किया, मंदिर डेढ़ से 2 साल में बन जाएगा, रविदास जी के आशीर्वाद से मैं लोकार्पण करने भी आऊंगा। पीएम ने कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विकास के क्षेत्र में एपी आगे बढ़ रहा है कि पीएम ने कहा कि प्रेरणा और प्रगति से नया युग बनता है। पीएम ने कहा कि मैं भूखे रहने की तकलीफ जानता हूं। पीएम ने कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का काम चल रहा है।
read more: भारत में कोविड-19 के 38 नए मरीज मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,487 हुई
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया। pic.twitter.com/ytA2Wh0HC1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023