Chocolate Day in School : स्कूल में चॉकलेट डे मनाने पर हंगामा.. हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, ​प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब

Chocolate Day in School : स्कूल में चॉकलेट डे मनाने पर हंगामा.. हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, ​प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब |

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 12:54 PM IST

Chocolate Day in School | Source : IBC24

शिवम दत्त तिवारी/सागर। Chocolate Day in School : जिन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई और खेल कूद की शिक्षा दी जानी चाहिए वहां चॉकलेट डे जैसे अनर्गल त्यौहार मनाए जाने का एक मैसेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सागर की सेंट मेरी स्कूल के कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में बीते दिन एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें बच्चों को आज स्कूल में चॉकलेट डे मनाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैसेज वायरल होते ही हिंदू संगठन आज सुबह से स्कूल पहुंच गए और हिन्दू संगठनों और अभिभावकों के विरोध के चलते स्कूल प्रबंधन ने आयोजन को निरस्त कर दिया।

read more : MLA Tanaji Sawant Son Kidnap: विधायकजी के बेटे को किडनैप कर ले जा रहे बैंकॉक? बीच रास्ते से लौटानी पड़ी विमान, मची अफरातफरी

सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित सेंट मेरी स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुपों में बीती रात एक मैसेज और रिकॉर्डिंग वायरल हुआ जिसमें स्कूल के बच्चों को वेलेंटाइन वीक के चलते स्कूल में चॉकलेट मनाने के लिए कहा गया था। मैसेज वायरल होते ही बच्चों के अभिभावकों ने इस पर आपत्ति ली और सुबह से बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल सजु जोवी का कहना है कि बच्चों के बीच लव और शेयरिंग की भावना के लिए इसका आयोजन किया जा रहा था लेकिन अभिभावकों की आपत्ति के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। जानकारी लगते ही सुबह से ही हिंदू संगठन स्कूल के बाहर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

 

No products found.

Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

सागर में चॉकलेट डे की विवादित घटना के बारे में क्या हुआ था?

सागर के सेंट मेरी स्कूल में चॉकलेट डे मनाने के लिए एक मैसेज वायरल हुआ था, जिससे अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसे निरस्त कर दिया।

चॉकलेट डे क्यों मनाने का फैसला किया गया था?

स्कूल ने बच्चों में प्यार और साझा करने की भावना को बढ़ावा देने के लिए चॉकलेट डे मनाने का फैसला किया था, जो वेलेंटाइन वीक से संबंधित था।

सागर में इस घटना का विरोध किसने किया?

इस घटना का विरोध सागर के हिंदू संगठनों और बच्चों के अभिभावकों ने किया। वे स्कूल के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे।

सागर में चॉकलेट डे मनाने के लिए स्कूल का निर्णय क्या था?

स्कूल ने बच्चों को चॉकलेट डे मनाने के लिए कहा था, लेकिन अभिभावकों और संगठनों के विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया।