MLA Tanaji Sawant Son Kidnap: विधायकजी के बेटे को किडनैप कर ले जा रहे बैंकॉक? बीच रास्ते से लौटानी पड़ी विमान, मची अफरातफरी

MLA Tanaji Sawant Son Kidnap: दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहा था विधायकजी का बेटा, पिता ने रच दी अपहरण होने की कहानी, बीच रास्ते से लौटी विमान

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 12:27 PM IST

MLA Tanaji Sawant Son Kidnap: विधायकजी के बेटे को किडनैप कर ले जा रहे बैंकॉक? Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • ऋषिराज सावंत बिना परिवार को बताए दोस्तों के साथ बैंकॉक के लिए रवाना हुए थे
  • तनाजी सावंत ने बेटे के गायब होने पर अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान को वापस बुलाया

मुंबई: MLA Tanaji Sawant Son Kidnap  शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री तनाजी सावंत के बेटे की किडनैपिंग की खबर आते ही बवाल मच गया। बेटे के अपहरण की खबर मिलते ही तनाजी सावंत ने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया और केस दर्ज कराया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और बैंकॉक के लिए उड़ान भर चुके विमान की वापस लैंडिंग कराई गई।

Read More: CG Nikay Chunav 2025 LIVE: राजधानी रायपुर के कई जगहों के EVM मशीन में खराबी, मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता हो रहे परेशान, बिना वोटिंग किए लौट रहे घर 

MLA Tanaji Sawant Son Kidnap  मिली जानकारी के अनुसार तानाजी सावंत ने दावा किया कि उनके 32 साल के बेटे ऋषिराज को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा, हम दिनभर में 10 से 15 बार बात करते थे। वह बिना बताए ही घर से गया था। हम अपने परिवार को जानकारी दिए बिना कहीं नहीं जाते। लेकिन उसने किसी को बताया नहीं कि वह कहां जा रहा है ऐसे में हम चिंतत हो गए।

Read More: Ambikapur Nagar Nigam Election 2025: अंबिकापुर नगर निगम में वोटिंग जारी, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया मतदान, कांग्रेस को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा 

पूर्व मंत्री का जल्दबाजी में किया गया दावा बड़े ड्रामे की वजह बन गया। राज्य की मशीनरी ऋषिराज को तलाशने में लग गई। ऋषिराज जयावंत शिक्षण प्रसारक मंडल और टीएसएसएम ग्रुप के ट्रस्टी हैं। सोमवार की सुबह ही वह अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए घर से निकल गए थे। पुलिस के पास शाम को करीब 4 बजे एक फोन आया। इसमें कहा गया कि किसी ने पूर्व मंत्री के बेटे का अपहरण कर लिया है और उन्हें एक कार में बैठाकर ले जाया गया है। दरअसल कार में उन्हें उनके दोस्तों ने ही बैठाया था।

Read More: CG Nagriya Nikay Chunav : छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत मतदान, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें

फोन आने के बाद सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस को जब पता चला कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है तो उन्होंने डीजीसीए के डायरेक्टर से संपर्क किया। इसके बाद विमान को 10 बजे रात तक पुणे वापस बुला लिया गया। जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रंजन कुमार ने कहा, ऋषिराज पुणे लौट आए हैं। हम उनसे पूछेंगे कि आखिर हुआ क्या था कि वह बिना बताए ही बैंकॉक जा रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को देर रात तक ऋषिराज से पूछताछ की। पुलिस से जब पूछा गया कि किडनैपिंग कि पुष्टि हुए बिना इतनी जल्दी एफआईआर क्यों लिख ली गई तो पुलिस ने कहा कि जांच के लिए एफआईआर दर्ज करना जरूरी था।

Read More: शेयर बाजार खुलते ही ‘धड़ाम-धड़ाम’ गिर रहे हैं ये शेयर्स! निवेशकों में मचा हुआ है हड़कंप, जल्दी बचाएं अपने पैसे…

ऋषिराज सावंत के गायब होने की खबर कैसे फैली?

ऋषिराज के बिना बताए घर से जाने के बाद, उनके पिता तनाजी सावंत ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिससे यह खबर फैली।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, विमानन प्राधिकरण से संपर्क कर ऋषिराज के विमान को वापस बुलाया, और उनसे पूछताछ की।

क्या वास्तव में ऋषिराज का अपहरण हुआ था?

नहीं, यह अपहरण का मामला नहीं था। ऋषिराज बिना परिवार को बताए दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहे थे, जिससे यह गलतफहमी हुई।

ऋषिराज सावंत कौन हैं?

ऋषिराज सावंत महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना विधायक तनाजी सावंत के बेटे हैं।

इस घटना के बाद पुलिस की क्या प्रतिक्रिया रही?

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी, और ऋषिराज की वापसी के बाद मामले की सच्चाई सामने आई।