Sagar News/ Image Credit: IBC24
शिवम दत्त तिवारी/ सागर। Sagar News: सागर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी SADO संतोष कुमार जैन को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि, आरोपी अधिकारी का आने वाले सोमवार को रिटायरमेंट होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही वह भ्रष्टाचार के जाल में फंस गया।
दरअसल, आवेदक सुनील कुमार जैन, ग्राम बिल्हरा निवासी, सागर की बड़ी सब्जी मंडी में “कृषक खुशहाली” नाम से कृषि दवा की दुकान चलाते हैं। इस दुकान के लाइसेंस रिन्यूअल, पीसी सर्टिफिकेट जोड़ने और मक्का सैंपल रिपोर्ट में मदद करने के बदले SADO ने रिश्वत की मांग की थी। इस पर आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
Sagar News: लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक के पी एस बेन और डीएसपी संजय जैन के नेतृत्व में शनिवार को जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी ने आवेदक से 50,000 रुपये लिए टीम ने सबूतों के साथ उसे रंगे हांथ पकड़ लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।