Sagar News: रिटायरमेंट से पहले लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा कृषि विभाग का वरिष्ठ अधिकारी, रिश्वत लेते गिरफ्तार, 3 दिन बाद होने वाले थे रिटायर

Sagar News: रिटायरमेंट से पहले लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ा कृषि विभाग का वरिष्ठ अधिकारी, रिश्वत लेते गिरफ्तार, 3 दिन बाद होने वाले थे रिटायर

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 04:42 PM IST

Sagar News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार।
  • दुकान के लाइसेंस रिन्यूअल, रिपोर्ट में मदद करने के बदले SADO ने मांगी रिश्वत।
  • तीन दिन बाद होने वाला था रिटायरमेंट।

शिवम दत्त तिवारी/ सागर। Sagar News: सागर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी SADO संतोष कुमार जैन को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि, आरोपी अधिकारी का आने वाले सोमवार को रिटायरमेंट होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही वह भ्रष्टाचार के जाल में फंस गया।

Read More: Sex Addicted Girl to Premanand Maharaj: ‘अभी 18 साल की हुई हूं…सेक्स की लत लग चुकी है…छोड़ना चाहती हूं’, लड़की की समस्या सुनकर प्रेमानंद जी महाराज बोले- हम खुद असमर्थ हैं

दरअसल, आवेदक सुनील कुमार जैन, ग्राम बिल्हरा निवासी, सागर की बड़ी सब्जी मंडी में “कृषक खुशहाली” नाम से कृषि दवा की दुकान चलाते हैं। इस दुकान के लाइसेंस रिन्यूअल, पीसी सर्टिफिकेट जोड़ने और मक्का सैंपल रिपोर्ट में मदद करने के बदले SADO ने रिश्वत की मांग की थी। इस पर आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

Read More: Minor Student Commits Suicide: फांसी के फंदे से लटका मिला नाबालिग छात्रा का शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए ये गंभीर आरोप

Sagar News: लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक के पी एस बेन और डीएसपी संजय जैन के नेतृत्व में शनिवार को जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी ने आवेदक से 50,000 रुपये लिए टीम ने सबूतों के साथ उसे रंगे हांथ पकड़ लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।