Viral video of employee posted in oxygen plant of medical college
This browser does not support the video element.
Viral video of employee posted in oxygen plant of medical college: सागर। जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मचारी का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कर्मचारी ऑक्सीजन प्लांट के एक रूम में पैक बनाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद बीएमसी प्रबंधन संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहा है। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी के पास ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। यहीं पर जंबो सिलेंडर भरे जाते हैं। ऑक्सीजन प्लांट के रूम में शराब खोरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऑक्सीजन प्लांट का एक कर्मचारी शराब के पैग बनाते हुए दिख रहा है। साथ ही वह शराब पीते हुए भी नजर आ रहा है।
शख्स ने तीन पेग बनाएं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब पीने वाले दो और लोग आसपास मौजूद थे। हालांकि, वीडियो में एक ही युवक शराब के पैग बनाते और पीते हुए दिख रहा है। वीडियो में शराब पीते हुए नजर आ रहे युवक का नाम अजय बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो कितने दिन पुराना है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा ने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला है तो वीडियो सामने आते ही संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कोई शासकीय भवन में और ड्यूटी के दौरान शराब पीता है तो यह बेहद शर्मनाक बात है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।