फिल्मी स्टाइल में सरपंच ने महिला और उसके बेटे का किया अपहरण, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
Sarpanch kidnapped woman and her son : मुरैना पुलिस ने घेराबंदी कर सरपंच समेत चार आरोपी को दबोचा है
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में बंदूक की नोक पर महिला और उसके बेटे के अपहरण केस को पुलिस ने सुलझा लिया। मुरैना पुलिस ने घेराबंदी कर सरपंच समेत चार आरोपी को दबोचा है। पुलिस तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिए ये खास निर्देश
जानकारी के अनुसार कैलारस गांव के सरपंच राम लखन धाकड़ फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था, पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो एक टीम ने अभियान चलाकर महिला और उसके बेटे को सकुशल छुड़ाया। पुलिस ने सरपंच और उसके साथियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला कैलारस थाना इलाके के भुरावली गांव के पास की है।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
परिजनों ने ली राहत की सांस
सरपंच की दबंगई सामने आने से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं महिला और बेटे के सकुशल वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सरपंच ने किन कारणों के चलते अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना

Facebook



