Maihar News: नवरात्र मेले में तूफान ने मचाई तबाही, पंडाल गिरने से बाल-बाल बचे सो रहे श्रद्धालु, मां शारदा धाम में अफरा-तफरी

Maihar News: नवरात्र मेले में तूफान ने मचाई तबाही, पंडाल गिरने से बाल-बाल बचे सो रहे श्रद्धालु, मां शारदा धाम में अफरा-तफरी

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 08:30 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 08:30 AM IST

Maihar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मैहर में तूफान का कहर
  • तेज आंधी-तूफान से गिरा पंडाल
  • रेलवे स्टेशन के बाहर लगे पंडाल गिरे

मैहर: Maihar News: नवरात्रि के अवसर पर मां शारदा धाम मैहर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और तूफ़ान के चलते रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों के लिए बनाए गए अस्थायी पंडाल धराशायी हो गए।

घटना के समय पंडालों में कई यात्री मौजूद थे लेकिन तेज हवा के झोंकों से पंडाल गिरते ही लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

यह भी पढ़ें

"मैहर मां शारदा धाम पंडाल हादसा" कब और कैसे हुआ?

यह हादसा शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे तेज आंधी-तूफ़ान के चलते हुआ, जब रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बने अस्थायी पंडाल तेज हवा से धराशायी हो गए।

क्या "मैहर तूफ़ान पंडाल हादसे" में कोई घायल हुआ?

गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। पंडाल गिरते ही यात्री सतर्क हो गए और समय रहते बाहर निकल गए।

"नवरात्रि 2025 मैहर दर्शन" के लिए कितने श्रद्धालु पहुंचे?

लाखों श्रद्धालु नवरात्रि के अवसर पर मां शारदा धाम, मैहर में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर क्षेत्र और रेलवे स्टेशन परिसर में भारी भीड़ देखी जा रही है।

"मैहर रेलवे स्टेशन पंडाल गिरने" के पीछे कारण क्या रहा?

मुख्य कारण तेज आंधी और तूफ़ान था, जिसने अस्थायी रूप से बनाए गए पंडालों को गिरा दिया। पंडालों की मजबूती तेज हवा के सामने टिक नहीं सकी।

क्या "मैहर मंदिर प्रशासन" ने कोई कदम उठाए?

हालांकि खबर में प्रशासनिक कार्रवाई का विवरण नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हैं।