Maihar News/Image Source: IBC24
मैहर: Maihar News: नवरात्रि के अवसर पर मां शारदा धाम मैहर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और तूफ़ान के चलते रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों के लिए बनाए गए अस्थायी पंडाल धराशायी हो गए।
घटना के समय पंडालों में कई यात्री मौजूद थे लेकिन तेज हवा के झोंकों से पंडाल गिरते ही लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।