MPPSC SSE Result 2019: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा नतीजों की घोषणा मंगलवार 26 दिसंबर 2023 को की गई है। MPPSC ने परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2019 के अंतिम परिणाम (MPPSC SSE Result 2019) घोषित कर दिया है।
MPPSC Result 2019 Toppers की बात करें तो प्रिया पाठक (रोल नंबर 102888) ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, इसके बाद शिवांगी बघेल (रोल नंबर 104981) ने दूसरा और पूजा सोनी (रोल नंबर 109967) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2019 की मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा में सफल घोषित किए उम्मीदवारों की मुख्य सूची में चौथा स्थान राहुल कुमार पटेल (रोल नंबर 107478) ने प्राप्त किया है, जबकि इसके बाद निधि मिश्रा (रोल नंबर 10026) पांचवें तथा हरनीत कौर कलसी (रोल नंबर 120468) छठवें स्थान पर हैं।
इसी प्रकार, पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की बात करें तो राज्य प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत उप-जिलाध्यक्ष पद के लिए कल्पेश सिंघई (रोल नंबर 102510), कविता त्रिपाठी (रोल नंबर 103409) और प्रियाल यादव (रोल नंबर 10223) ने पहला तीन स्थान प्राप्त किए हैं। कुल टॉप 10 की सूची में 4 महिला उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है।
बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वालों में से 7 महिला उम्मीदवार हैं।
परीक्षा में टॉप करने वाली प्रिया पाठक ने आईबीसी से खास बातचीत की और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, सभी टीचर्स और सहयोगियों को दिया है। उन्होंने और क्या कहा आप यहां देखें
IBC24 पर MPPSC टॉपर प्रिया पाठक Exclusive… #MPPSC | #MPPSCTopper | #MPNews | #MadhyaPradesh https://t.co/VRE1GndHiI
— IBC24 News (@IBC24News) December 27, 2023
IBC24 पर MPPSC टॉपर प्रिया पाठक Exclusive… #MPPSC | #MPPSCTopper | #MPNews | #MadhyaPradesh https://t.co/VRE1GndHiI
— IBC24 News (@IBC24News) December 27, 2023