Nirankari Mission organization organized a great blood donation campaign
सतना। मानव एकता दिवस पर निरंकारी मिशन संस्था द्वारा महा रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और आपने रक्त का दान किया। दिलचस्प बात यह रही कि इस रक्तदान के महा अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। तकरीबन 250 से जादा लोगों ने शिविर के माध्यम से रक्त दान किया है।
संस्तपकों ने बताया कि रक्तदान के इस महा शिविर का उद्देश्य मानव सेवा है। रक्तदान से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचती है। यही दान आगे चलकर किसी की जान बचाने के काम आता है। निरंकारी मिशन संस्था द्वारा यह आयोजन सतना के कृष्ण नगर स्थित निरंकारी भवन में रखा गया है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें