Satna Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक, लूटने की मच गई होड़… वायरल वीडियो देख पुलिस भी चौंकी
Satna Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा केले से भरा तेज रफ्तार ट्रक, लूटने की मच गई होड़... वायरल वीडियो देख पुलिस भी चौंकी
Satna Accident News/Image Source: IBC24
- तेज रफ्तार में पलटा केले से भरा ट्रक,
- लोगों ने मचाई लूट,
- वीडियो हुआ वायरल,
सतना: Satna Accident News: नेशनल हाईवे 30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक केले से लदा हुआ था और अमरपाटन की ओर से मैहर की तरफ आ रहा था। यह हादसा मैहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के पास हुआ जिसमें एक छात्रा सहित तीन लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी जिससे वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गय, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद का नजारा चौंकाने वाला था। ट्रक के पलटते ही उसमें भरे केले सड़क पर बिखर गए और आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
Satna Accident News: कुछ ही देर में लोगों ने केले लूटने शुरू कर दिए। इस केले लूट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मैहर पुलिस हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे और लूटपाट के पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन, तीन अधिकारी सस्पेंड, औषधि निरीक्षक भी शामिल
- मतदाता के लिए जरुरी खबर! एक ही ऐप में मिलेगी सारी चुनाव सेवाएं, ECINet ऐप करेगा वोटर का काम आसान
- ‘पैसे दो, रिटायरमेंट फंड मिलेगा’, जिला अस्पताल में रिश्वत लेते स्वास्थ्य कर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार, नेत्र सहायक ने मांग ली इतने हजार की घूस

Facebook



