Satna Drunk Teacher Viral Video : सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक, फिर जो कुछ भी हुआ देखते रह गए लोग, वीडियो आया सामने
सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक...Satna Drunk Teacher Viral Video: Teacher sat down to drink alcohol openly on the road
- शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल
- सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक
- शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश
सतना : Satna Drunk Teacher Viral Video : शिक्षक को समाज का मार्गदर्शक माना जाता है लेकिन जब वही शिक्षक नैतिकता की सीमाएं लांघने लगे तो सवाल उठना लाजमी है। सतना जिले से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीच सड़क पर भोजन और शराब का नशा
Satna Drunk Teacher Viral Video : मामला सतना जिले के नई वस्ती इलाके के भल्ला डेयरी फार्म चौराहे का है। जानकारी के मुताबिक, करसरा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मूलचंद कोल मंगलवार दोपहर सड़क किनारे भोजन की थाली लेकर बैठ गए और खुलेआम शराब पीने लगे। यही नहीं, वह इस दौरान बीड़ी पीते हुए भी नजर आए। इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने शिक्षक से सवाल किए, तो वह नशे में अजीबोगरीब जवाब देने लगे।
पहले भी शराब के नशे में पाए गए हैं शिक्षक
Satna Drunk Teacher Viral Video : स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलचंद कोल अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं और शराब के नशे में देखे जाते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की हरकत की हो, लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने के कारण मामला तूल पकड़ चुका है।
शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश
Satna Drunk Teacher Viral Video : जब इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई, तो जिला परियोजना समन्वयक (DPC) ने इस मामले की जांच के लिए संकुल प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी है। शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



