Satna Drunk Teacher Viral Video : सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक, फिर जो कुछ भी हुआ देखते रह गए लोग, वीडियो आया सामने

सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक...Satna Drunk Teacher Viral Video: Teacher sat down to drink alcohol openly on the road

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 10:14 AM IST

Satna Drunk Teacher Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल
  • सड़क पर खुलेआम शराब पीने बैठ गया शिक्षक
  • शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

This browser does not support the video element.

सतना : Satna Drunk Teacher Viral Video :  शिक्षक को समाज का मार्गदर्शक माना जाता है लेकिन जब वही शिक्षक नैतिकता की सीमाएं लांघने लगे तो सवाल उठना लाजमी है। सतना जिले से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More :  Liquor scam chhattisgarh: कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को नहीं मिली राहत, चार मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ी

बीच सड़क पर भोजन और शराब का नशा

Satna Drunk Teacher Viral Video :  मामला सतना जिले के नई वस्ती इलाके के भल्ला डेयरी फार्म चौराहे का है। जानकारी के मुताबिक, करसरा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मूलचंद कोल मंगलवार दोपहर सड़क किनारे भोजन की थाली लेकर बैठ गए और खुलेआम शराब पीने लगे। यही नहीं, वह इस दौरान बीड़ी पीते हुए भी नजर आए। इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने शिक्षक से सवाल किए, तो वह नशे में अजीबोगरीब जवाब देने लगे।

Read More : Unique marriage: शादी के बाद हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, दूल्हे के परिवार ने बेटी जैसे दिया बहू को सम्मान

पहले भी शराब के नशे में पाए गए हैं शिक्षक

Satna Drunk Teacher Viral Video :  स्थानीय लोगों का कहना है कि मूलचंद कोल अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं और शराब के नशे में देखे जाते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह की हरकत की हो, लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने के कारण मामला तूल पकड़ चुका है।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुली रह सकती हैं दुकानें, कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, छोटे दुकानदारों को राहत

शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

Satna Drunk Teacher Viral Video :  जब इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई, तो जिला परियोजना समन्वयक (DPC) ने इस मामले की जांच के लिए संकुल प्राचार्य को जिम्मेदारी सौंपी है। शिक्षा विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

"सतना में शिक्षक के शराब पीने का मामला क्या है?"

सतना जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का खुलेआम शराब पीने और बीड़ी पीने का वीडियो वायरल हुआ है।

"क्या यह पहली बार है जब यह शिक्षक शराब के नशे में पकड़ा गया?"

नहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार शिक्षक मूलचंद कोल पहले भी शराब के नशे में देखे गए हैं और अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं।

"शिक्षक पर क्या कार्रवाई होगी?"

शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

"शिक्षा विभाग ने जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी है?"

संकुल प्राचार्य को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

"वीडियो वायरल होने के बाद क्या स्थानीय लोगों ने कोई शिकायत दर्ज कराई?"

हां, स्थानीय लोगों ने शिक्षक की हरकत की शिकायत शिक्षा विभाग से की, जिसके बाद DPC ने जांच के आदेश दिए हैं।