Reported By: Mridul Pandey
,Satna News
सतना: Satna News, सतना के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर दर्ज दुष्कर्म के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आज सर्व समाज के सैकड़ों लोग एकजुट होकर सतना एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन देकर मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि सतीश शर्मा पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि शर्मा की छवि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में स्वच्छ रही है, ऐसे में बिना ठोस सबूतों के उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना गलत है। (Satna News) प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
Satna News, गौरतलब है कि करीब 6 माह पूर्व एक कथित महिला ने सतीश शर्मा पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। बीते दिनों उसी महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोलगवां थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। इस कार्रवाई के बाद शहर के कई वर्गों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और सतीश शर्मा पर लगाए गए आरोपों की समीक्षा नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
मैं कभी सिनेमा में नहीं आना चाहता था, मुझे किताबों से प्यार था: गुलजार