Reported By: Mridul Pandey
,Satna News/Image Source: IBC24
सतना: Satna News: सतना में सोशल मीडिया के ज़रिए नाबालिग लड़कियों को जाल में फँसाने के मामलों में एक और सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। रीवा ज़िले के गुढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी हामिद ख़ान ने इंस्टाग्राम पर पहचान बदलकर सतना की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की। फिर उसे झाँसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील वीडियो व फ़ोटो मोबाइल में कैद कर रखे। यही नहीं आरोपी पर लड़की को घर छोड़कर भगाने का भी आरोप लगा है।
बताया गया है कि बीती रात लड़की अपने घर से निकलकर सतना बस स्टैंड पहुँची। वहाँ से हामिद उसे रेलवे स्टेशन ले गया। लेकिन तभी परिजनों को इसकी भनक लग गई और वे भी स्टेशन पहुँच गए। परिजनों ने लड़की और आरोपी दोनों को पकड़ लिया, लेकिन हामिद किसी तरह भागने में सफल हो गया। भागते समय उसका मोबाइल परिजनों के हाथ लग गया, जिसमें नाबालिग के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो और फ़ोटो पाए जाने की बात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता से संपर्क कर पैसे के बदले मामला रफ़ा-दफ़ा करने की कोशिश की।
Satna News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को सतना बुलाने की योजना बनाई और जैसे ही हामिद कोलगवाँ थाना के सामने पहुँचा, उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना कोलगवाँ पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज़ीरो पर पॉक्सो एक्ट के तहत कायमी की और बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच के बाद यह मामला रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र का पाया गया है, इसलिए केस डायरी वहीं स्थानांतरित की जाएगी। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और रामपुर बघेलान थाना पुलिस मामले की विस्तृत जाँच करेगी।