Reported By: Mridul Pandey
,Satna News/Image Source: IBC24
सतना: Satna News: सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के बरहाई गांव में दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और पिटाई कर जान लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रिया गुप्ता निवासी चुनहा का विवाह 6 जुलाई 2018 को रवि गुप्ता निवासी बरहाई के साथ परिवार की सहमति से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा प्रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का कहना है कि जब प्रिया की मां को नहर भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिला तब ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। पैसे न देने पर प्रिया को आए दिन मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता था। मृतका के मामा के मुताबिक 24 अक्टूबर को पति रवि गुप्ता और सास रानी उर्फ शशि गुप्ता ने प्रिया के साथ बेरहमी से मारपीट की। पहले से हृदय रोग से पीड़ित प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में आयुष्मान अस्पताल ले जाया गया जहां उसने अंतिम बार अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
Satna News: घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने अस्पताल चौकी से शव का पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट जसो थाने भेज दी गई है। परिजन पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। वहीं, पति का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की थी। उन्होंने बताया कि जब प्रिया को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, तो पता चला कि वाल्व में रक्त जम गया था।