Satna News: ‘मैं पुलिसवालों की वर्दी उतरवा दूंगा..’, नशे में चूर डॉक्टर ने थाने में किया जोरदार हंगामा, देखें वीडियो

Satna Dr. Puneet video viral 'मैं पुलिसवालों की वर्दी उतरवा दूंगा..', नशे में चूर डॉक्टर ने थाने में किया जोरदार हंगामा

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 07:18 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 07:18 PM IST

Video of ruckus in Dr Puneet's police station in Satna goes viral

This browser does not support the video element.

Satna Dr. Puneet video viral सतना। जिले में शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि वीडियो गुरुवार रात का है जिसमें शराब के नशे में धूत डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी ने थाने में जमकर हंगामा किया पुलिस वालों को वर्दी उतरवा लेने की धमकी तक दी। जानकारी के मुताबिक डॉ पुनीत एमबीबीएस और सतना जिला अस्पताल में सीपीटी की ट्रेनिंग कर रहे।

READ MORE: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, इस बात को लेकर हुआ विवाद

माजरा यह है कि डॉ पुनीत उनके साथी शराब की पार्टी कर रहे थे। पार्टी में उन्हें शराब कम पड़ गई और वे सीधे सतना के धमारी स्थित ठेके में पहुंचे तो दुकान बंद हो चुकी थी। लिहाजा शराब दुकानदार से जबरदस्ती करने लगे दुकानदार ने शराब देने से मना किया तो डॉक्टर साहब ने जमकर बवाल मचाया।

READ MORE: जूनागढ़ में भीषण बाढ़, सड़के बनी समुंदर, खिलौने की तरह बहे कार, देखें वीडियो 

Satna Dr. Puneet video viral पुलिस को इस बात की सूचना लगी और पुलिस डॉ पुनीत और उनके साथी को थाने ले आई। फिर क्या था दोनों ने थाने में ही जमकर बवाल मचाया इस घटना का वीडियो भी बना। यह हंगामा काफी देर तक चला हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने बाद में पुलिस से माफी भी मांगी। पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराकर समझाइश देते हुए दोनों को देर रात छोड़ दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें