Sehore News: नर्सिंग कॉलेज के संचालक की थाने के सामने जमकर धुनाई, कार के शीशे भी फोड़े, महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप
नर्सिंग कॉलेज के संचालक की थाने के सामने जमकर धुनाई, कार के शीशे भी फोड़े Nursing college owner accused of slapping and indecent behavior
Nursing college owner accused of slapping and indecent behavior by female teacher
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर महिला थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची एक महिला कर्मी के परिजनों ने नर्सिंग कालेज के संचालक की जमकर धुनाई कर दी। वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षो की रिपोर्ट पंजीबद्ध की है। दरअसल हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने स्थित केएल शर्मा नर्सिंग कालेज के स्टाफ की एक कर्मी जब अपने दस्तावेज लेने कालेज पहुंची तो कॉलेज के संचालक और उनके भाई ने उसके साथ अभद्रता और मारपीट की।
Read More: Bahanaga train accident : ट्रेन हादसे में शुरू हुई सियासत, TMC ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, लेफ्ट ने कही ये बात
इस घटना की सूचना जब पीड़ित कर्मी ने अपने परिजन को दी तो उनकी मां और भाई कोतवाली थाना परिसर में एकत्रित होकर रिपोर्ट लिखवाने जा रहे थे। तभी कालेज के संचालक अनन्त शर्मा और उनके भाई अपनी कार से पहुंचे। उन्हें देखते ही पीड़िता और उनके परिजन बेकाबू हो गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं कार का शीशा भी फोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षो की अलग अलग रिपोर्ट पंजीबद्ध की है। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

Facebook



